अनिश्चितकालीन धरने के 38 वें दिन जन अधिकार पार्टी ने दिया समर्थन
चकिया चन्दौली नगर में टैक्स बढ़ोत्तरी के खिलाफ गांधी पार्क में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 38 वें दिन जन संघर्ष समिति के धरना स्थल पर पहुंच कर जन अधिकार पार्टी ने अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि जब तक मामला हल नहीं होता है तब तक हम समिति के कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते रहेंगे।बता दें कि नगर के लोगों की इस लड़ाई का बीते दिनों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी,भाकपा माले और शनिवार को आज जन अधिकार पार्टी अपना समर्थन दे चुकी है। वहीं धरनास्थल पर शनिवार को 38 दिन बाद नगर पंचायत के ईओ संतोष कुमार चौधरी ने पहुंचकर बताया कि आप की मांग को शासन को भेंजा जायेगा शासन से माफ होता है तो इसे हम समाप्त कर देंगे।जिसके बाद जन संघर्ष समिति ने कहा कि जब तक यह टैक्स माफ नहीं होगा तब तक यह आन्दोलन चलता रहेगा।आज धरने पर जन अधिकार पार्टी के गिरधारी मौर्य,वशिष्ठ मौर्य,रामचन्द्र त्यागी,भरत बिंद,मुन्ना मौर्य,रमेश पासवान,विनय शर्मा, महेंद्र मौर्य,राजू विश्वकर्मा,राम भजन मौर्य,कमलेश मौर्य,सतीश कुमार के अलावा जन संघर्ष समिति के लालचन्द्र सिंह एड०, रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल,विनोद सिंह गणित,राकेश मोदनवाल,सुभाष खरवार, सिराजुल हक,पुनवासी गुप्ता, राजेन्द्र राम,जय दूबे सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment