तेज हवा के साथ आई आंधी और बूंदाबांदी से गेहूं की कटाई व मड़ाई हुई प्रभावित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 10, 2025

तेज हवा के साथ आई आंधी और बूंदाबांदी से गेहूं की कटाई व मड़ाई हुई प्रभावित

 

मौसम का मिजाज देखकर किसान हुए चिंतित

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहनसराय, कनेरी, बसंतपट्टी, मिल्कीचक, टोडरपुर , पयागपुर , असवारी, काशीपुर, भवानीपुर , पनियरा, गोविंदपुर, शाहंशाहपुर, जयापुर,बंगालीपुर,महगांव सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गावों में बृहस्पतिवार को तेज हवा के साथ आयी धूल भरी आंधी तथा बूंदाबांदी से गेहूं की कटाई तथा थ्रेशरिंग का कार्य प्रभावित हो गया। मोहन सराय की महिला किसान शीला देवी ने बताया कि खेत में गेहूं की कटाई हो गई थी जिसके दौरान तेज हवा के साथ आई आंधी ने मेरी कटी हुई गेहूं की फसल उड़कर खेत में बिखर गयी। जिससे बिखरे हुए गेहूं की फसल को इकट्ठा कर बोझ बांधने तथा थ्रेशरिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ बूंदाबांदी होने के बाद गेहूं की कटाई तथा मड़ाई का काम ठप हो गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad