रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद। खजुरी रखौना स्थित सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के आवास पर मंगलवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं विधायक निधि से विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से आए हुए असहाय दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण किया। जिसके दौरान अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर के प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 80% दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांग लोग आत्मनिर्भर होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।अदिति पटेल ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना भगवान की पूजा से बढ़कर फलदाई होता है। कार्यक्रम का संचालन अरविंद पटेल ने की। इस दौरान मुख्य रूप से रामविलास पटेल, अरविंद पटेल, रमेश सिंह, किशोरी सेठ, लाल बहादुर पटेल, राकेश पटेल, स्वतंत्र पटेल, बाबूलाल पटेल, रमेश पटेल, मोनू राजभर, करन बिन्द, गुलाब मास्टर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment