रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी। रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नागरिक सुरक्षा संगठन, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी के दो सदस्यों मार्कण्डेय मिश्रा, प्रोटोकॉल अफिसर एवं चीफ वार्डन, नागरिक सुरक्षा और राजेश कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत सीनियर सेक्शन इंजीनियर एवं वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा निरीक्षक, नागरिक सुरक्षा को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन में बेहतरीन सामाजिक कार्यों, अग्निशमन में अनुकरणीय एवं सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति पुरस्कार (नागरिक सुरक्षा) 2023 प्रदान किया गया।जिसे कार्यपालक निदेशक, सिविल इंजीनियरिंग सामान्य , रेलवे बोर्ड अजीत कुमार झा द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह एवं उप महाप्रबंधक एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा अनुज कटियार ने इस उपलब्धि के लिए दोनों सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
No comments:
Post a Comment