बरेका चिकित्सालय में मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की कार्य प्रणाली को परखा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 2, 2025

बरेका चिकित्सालय में मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की कार्य प्रणाली को परखा

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी। बरेका चिकित्सालय में आज ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अभ्यास का नेतृत्व बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने किया। उनके साथ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी डॉ. अमित गुप्ता एवं मंडल चिकित्सा अधिकारी, बरेका डॉ. विशाल मिश्रा ने संयुक्‍त निरीक्षण कर प्लांट की कार्यक्षमता, रखरखाव एवं क्रियाशीलता की गहन समीक्षा की।मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की कार्य प्रणाली को परखा गया।जिसमें इसकी क्षमता एवं सुचारू संचालन संतोषजनक पाया गया। इसके साथ ही, हीट वेव (गर्मी की लहर) के प्रभाव को कम करने और इससे बचाव के लिए चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री, चिकित्सीय सुविधाएं और पैरा-मेडिकल स्टाफ की जागरूकता की भी जांच की गई। निरीक्षण दल ने पाया कि चिकित्सालय में हीट वेव से बचाव और उपचार हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।इस अभ्यास में सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक अंजना टौड एवं हॉस्पिटल अटेंडेंट राकेश यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी स्वास्थ्यकर्मी आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित एवं तत्पर हैं।बरेका प्रशासन की यह पहल चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाने तथा कर्मचारियों एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad