रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब (वाराणसी)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला द्वारा जिला संयोजक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन पहुंचे कुलपति जी ने छात्रों से वार्ता की और उनकी मांगों को मानकर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। लापरवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। आप लोगों के लापरवाही का परिणाम इन छात्रों को उठाना पड़ रहा है।अभाविप प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने कहा कि दिए गए समय में अगर कार्य शुरू नहीं हुआ तो हम सब दोबारा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान विनय पांडेय, सतीश, सुंदरम, विशाल, अनिकेत मौर्य, शिवम तिवारी, रोहित, हर्ष, शैलेश,आदि छात्र उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment