अनियंत्रित फोर व्हीलर वाहन सो रहे वृद्ध को टक्कर मारते हुए मकान में घुसी, तीन लोग घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 14, 2025

अनियंत्रित फोर व्हीलर वाहन सो रहे वृद्ध को टक्कर मारते हुए मकान में घुसी, तीन लोग घायल

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव में बीती रात तेज रफ्तार में जा रही सफारी फोर व्हीलर वाहन  अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे अपने मकान के सामने सो रहे 75 वर्षीय जगन्नाथ पटेल को टक्कर मारते हुए उनके मकान में घुस गई।घटना के दौरान चालक सहित गाड़ी में सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव ने राजातालाब पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने उक्त वाहन सवार चालक सहित दो लोगों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया वहीं घायल जगन्नाथ पटेल को इलाज के लिए राजातालाब एक निजी अस्पताल भेंजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू अन्ना दीपापुर गांव में ही एक पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है, ये अपने रिश्तेदारी से वापस घर के लिए जा रहे थे कि अचानक दीपापुर में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने से सफारी गाड़ी तेज रफ्तार में होकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मकान में घुस गई। घायल जगन्नाथ पटेल के पुत्र सुरेश कुमार पटेल ने राजातालाब थाने में चालक के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु तहरीर दिया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad