आदर्श शिक्षक भाई जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता- विनोद राय उप शिक्षा निदेशक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 2, 2025

आदर्श शिक्षक भाई जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकता- विनोद राय उप शिक्षा निदेशक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में स्कूल चलो अभियान व प्रवेशोत्सव का शुभारंभ तथा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद विनोद राय तथा विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलंकर किया। विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि सहित उपस्थित अन्य सभी शिक्षकों ने 40 वर्षों की शानदार सेवा के पश्चात सेवानिवृत होने पर आदर्श शिक्षक रहे अरविंद सिंह भाई जी को माल्यार्पण व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए भावपूर्ण विदाई दी। मुख्य अतिथि विनोद राय ने सराहना करते हुए कहा कि भाई जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को भुलाया नहीं जा सकता। विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्ति अरविंद सिंह भाई जी को एक आदर्श शिक्षक बताते हुए उनके संवेदनशीलता एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में 5 वर्ष पूर्ण करने वाले एआरपी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद मास्टर, धन्यवाद ज्ञापन एबीएसए शशिकांत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य बिपिन चंद्र राय, श्री प्रकाश सिंह, प्रवक्ता राजेश सिंह, एबीएसए बड़ागांव विजय यादव, एबीएसए सेवापुरी संजय यादव, नगर क्षेत्र एबीएसए स्कंद गुप्त सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad