मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार हुआ संपन्न,भंडारे का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 5, 2025

मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार हुआ संपन्न,भंडारे का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया ।चितईपुर चुनार रोड पर स्थित अखरी त्रिमुहानी पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार व वार्षिक पूजन, भंडारे का आयोजन किया गया। नवरात्र के अवसर पर शनिवार के अष्टमी के दिन चितईपुर चुनार रोड पर स्थित अखरी त्रिमुहानी पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास गांव के लोगों का सहयोग रहता है । बड़ी शीतला माता अदलपुरा धाम में दर्शन के लिए अष्टमी के दिन दर्शन को जाने वाले दर्शनार्थियों को पूरी रात चाय फल पानी का भंडारा चलता है और सभी आने-जाने वाले भक्त रुक कर प्रसाद व चाय नाश्ता करते हैं ।अष्टमी के दिन बड़ी शीतला माता अदलपुरा में बनारस के साथ-साथ अन्य जिलों के लोग भारी संख्या में चितईपुर चुनार रोड पर अदलपुरा में स्थित माता का दर्शन करने के लिए पूरी रात लोग जाते हैं और दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहती है। भीड़ को देखते हुए अखरी ग्राम सभा के नागरिकों के साथ-साथ आसपास के नागरिकों के सहयोग से  माता का श्रृंगार किया जाता है और आने जाने वाले भक्तों को पूरी रात चाय फल बोतल का पानी प्रदान किया जाता है। पूरी रात जयकारा व भक्ति गीतों से माता का दरबार गुंजता रहता है। यह कार्यक्रम संजय पटेल, बादल पटेल, मन्ना राजभर आदि लोगों के सहयोग से होता है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad