रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। पर्यावरण विद् अनिल सिंह के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर में सृजन सामाजिक विकास न्यास व 95 वीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुड़ादेव स्थित मुंडेश्वर महादेव मंदिर पर सीआरपीएफ टीम के साथ कमांडेंट एस आर बालापुरकर तथा पर्यावरण विद् अनिल सिंह एवं वन विभाग के रेंजर दिवाकर दुबे ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर मंदिर परिसर में साफ सफाई व पौधारोपण किया। जिसके दौरान पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता,जल संरक्षण एव़ं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों हेतु भीषण गर्मी को देखते हुए पानी से भरा घड़ा रखकर प्याऊ का शुभारंभ कमांडेंट व पर्यावरण विद अनिल सिंह ने किया। सीआरपीएफ के कमांडेंट एसआर बालापुरकर ने कहा कि हमें गावं गांव में भी सभी को स्वच्छता एवं हरियाली हेतु जागरुक करना है जिसमें सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह हम सभी के साथ मिलकर पर्यावरण को संरक्षित कराने हेतु सदैव तत्पर रहकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते चले आ रहे हैं।वन विभाग के रेन्ज आफिसर दिवाकर दूबे ने कहा कि हम अपने रेन्ज के सारे मन्दिरों में सृजन संस्था के साथ मिलकर हरियाली करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश साहनी, राजन पटेल ,सीआरपीएफ पीआरओ प्रवीण सिंह, विवेक पांडेय, कमलेश साहनी, आत्माराम सहित सीआरपीएफ बटालियन एवं वन विभाग की टीम शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment