रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।अमरा खैरा चक स्थित इंस्पायर न्यू अकैडमी कोचिंग का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने शिलापट्ट का अनावरण व फीता काट कर किया। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को निदेशक सरिता पटेल व राजेश कुमार पटेल ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भले ही गरीबी में आधा पेट खाना खाये लेकिन बच्चों को शिक्षित जरूर करें,क्योंकि शिक्षा ही भाग्य की कुंजी है।विशिष्ट अतिथि पूनम मौर्या ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन व संस्कार का होना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि अनुशासन ही बच्चों को महान बनाता है जो माता-पिता तथा कॉलेज व क्षेत्र के साथ देश का नाम रोशन करते हैं।निदेशक सरिता पटेल ने कहा कि इस इंस्पायर यू एकेडमी कोचिंग में क्लास 6 से 12 तक साइंस एवं कॉमर्स की शिक्षा न्यूनतम फीस के साथ बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा दी जाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक वर्षा पटेल व अनुज पटेल तथा संचालन डॉक्टर कुंजन पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन निदेशक सरिता पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू प्रजापति ,अजय विश्वकर्मा, रामचंद्र गौतम ,गौरव पटेल, अजीत पटेल, रजनी शर्मा, उत्सव चौरसिया, अवनीश सिंह, नीरज ,अनुज, चंद्रप्रकाश, अभिनंदन इत्यादि अध्यापक गण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment