लोकतांत्रिक आंदोलन की उपेक्षा कर रहा तहसील प्रशासन - अनिल पासवान
चकिया चन्दौली 25 अप्रैल,इंकलाब जिंदाबाद,जलकर,गृहकर के खिलाफ जन संघर्ष समिति का आंदोलन जिंदाबाद,जलकर गृहकर के खिलाफ जन संघर्ष समिति के धरने की उपेक्षा क्यों ई ओ चकिया जवाब दो,अन्यायपूर्ण जलकर गृह कर वापस लो,बिना पानी दिए जलकर की वसूली पर रोक लगाओ के नारे के साथ भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने चकिया नगर में जुलूस निकाला तथा गांधीपार्क पहुंचकर जन संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने का समर्थन किया और कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।जन संघर्ष समिति द्वारा गांधीपार्क में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 37वें दिन कार्यकर्ताओं संग समर्थन देने आए भाकपा(माले)जिला सचिव कामरेड
अनिल पासवान ने कहा कि एक तो सरकार अन्यायपूर्ण तरीके से जल कर गृहकर को बढ़ा दिया है,दूसरी तरफ बिना पानी दिए ही चकिया नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा नगरवासियों से जलकर की वसूली की जा रही है और जब जन संघर्ष समिति ने आंदोलन शुरू किया तो लोकतांत्रिक आंदोलन की उपेक्षा की जा रही है।जिला सचिव ने संकल्प लेते हुए कहा की भाकपा(माले) जन संघर्ष समिति के आंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी।समर्थन देने आए भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं में भाकपा(माले)चकिया ब्लॉक सचिव कामरेड विजई राम,राम वचन पासवान,कृष्णदेव बियार,राम वचन वनवासी,राम दुलार वनवासी,चंद्रपति, जीउत राम,अलीम,सुनैना कुमारी शामिल रहे।वहीं जन संघर्ष समिति के लालचन्द्र एड०,रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल,सुभाष खरवार,विनोद सिंह,पुनवासी गुप्ता सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment