फोटो सांकेतिक
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।शीतला धाम अदलपुरा दर्शन के लिए गए रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर पुलिस चौकी अंतर्गत बड़ीबारी सुइचक निवासी राज शर्मा उम्र 17 वर्ष तथा विशाल मौर्य उम्र लगभग 16 वर्ष की गंगा में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर मिर्जापुर जिले के चुनार थाना की पुलिस के साथ पहुंचे गोताखोरों ने गंगा में तलाश शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूईचक गांव के राज शर्मा तथा विशाल मौर्य अपने गांव के ही चार अन्य साथियों के साथ अदलपुरा स्थित शीतला धाम दर्शन के लिए गए थे, जहां पर गंगा के उस पार रेती में नहाते समय अचानक गहरे पानी में डूब गए। मृतक राज शर्मा अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment