बाबा साहब भीमराव अंबेडकर न केवल एक संविधान निर्माता थे बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे-मंत्री अनिल राजभर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 20, 2025

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर न केवल एक संविधान निर्माता थे बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे-मंत्री अनिल राजभर

चंदौली।उत्तर प्रदेश शासन के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय मंत्री अनिल राजभर  ने आज चंदौली स्थित एस.आर.वी.एस. महिला महाविद्यालय में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब की प्रेरणादायक जीवन यात्रा, उनके संघर्ष, और सामाजिक न्याय के प्रति उनके अमूल्य योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला।मंत्री अनिल राजभर  ने कहा,"डॉ. अंबेडकर न केवल एक संविधान निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है कि कैसे शिक्षा, दृढ़ संकल्प और समर्पण के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकता है।"उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना एक ऐसे भारत का था जहां हर व्यक्ति को समान अवसर मिले, जात पात और भेदभाव से ऊपर उठकर समाज में समरसता स्थापित हो। सरकार उनके विचारों को यथार्थ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उन जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया जो श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं, वंचितों और पिछड़े वर्गों के जीवन को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही हैं।मंत्री अनिल राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "प्रदेश सरकार बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य कर रही है।"इस  कार्यक्रम में विधायक सैय्यदराजा सुशील सिंह,विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल,विधायक चकिया कैलाश आचार्य,अध्यक्ष काशीनाथ सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज आवश्यकता है हम सब बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर समाज में समरसता और न्याय की स्थापना करें।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाएं और सामाजिक परिवर्तन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।अपने उद्बोधन में विधायक गणों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज के उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियां की भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि राज्य सरकार श्रमिकों महिलाओं एवं वंचित वर्गों के सशक्तिकरण हेतु कई प्रभावी योजनाएं चल रही हैं जिसका लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है।कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया और समाज में समानता व जागरूकता फैलाने का प्रण लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad