बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत कर्मचारियों का हुआ सम्मान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 1, 2025

बनारस रेल इंजन कारखाना में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत कर्मचारियों का हुआ सम्मान

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में सेवानिवृत कर्मचारियों हेतु आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वालों में मुख्य रुप से टी.जी.टी. डां. जगदीश नारायण द्विवेदी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक राधेश्याम सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक तापस राय चौधरी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य फार्मासिस्ट  दिलीप कुमार सिंह, लेखा सहायक सुनील कुमार गुप्ता, एस.एस.ई. भानू प्रताप सिंह, एस.एस.ई. जलसय मांझी, एस.एस.ई. देवेन्द्र कुमार सहित मार्च माह 2025 में 9 कर्मचारी को प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने मेडल एवं फोल्डर भेंट कर उनके उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए ससम्मान भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को उनके संचित धन को सरकारी संथानों में ही निवेश करने का सुझाव दिया गया साथ ही उन्होंने स्वस्थ रहने एवं समाज कल्याण से संबंधित कार्य से जुड़े रहने तथा अधिकांश समय परिवार के साथ व्यतीत करने की सलाह भी दी।इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बरेका शाखा प्रबंधक पवन वर्दियार एवं बैंक आफ बड़ौदा से आये प्रतिनिधि धर्मेन्द्र वर्मा ने कर्मचारियों को अपने संचित धन के सुरक्षित और लाभदायक निवेश के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिया साथ ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उपहार भेट किया। बरेका कर्मचारी परिषद के सदस्य नवीन सिन्हा एवं धर्मेन्द्र सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वस्थ रहने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।कार्मिक विभाग के तत्वावधान में आयोजित विदाई समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी,मुख्यालय राज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी पीयुष मिंज ने किया।लेखा एवं कार्मिक विभाग के सहयोग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एकमुश्त भुगतान भी किया गया, जिससे उनके भविष्य की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad