तड़तड़ाई गोलियां,पूर्व मुखिया पति की हत्या से सनसनी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 24, 2025

तड़तड़ाई गोलियां,पूर्व मुखिया पति की हत्या से सनसनी

बिहार मधेपुरा में बुधवार की रात बदमाशों ने पूर्व मुखिया के पति को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार यह घटना रतवारा थाना क्षेत्र के सोनमुखी बाजार की बताई जा रही है।मृतक की पहचान गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी के पति संजय जायसवाल 50 वर्ष के रूप में की गई है। बताया जा रहा है की घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि संजय जयसवाल बुधवार शाम कुछ दोस्तों के साथ सोन्मुखी कचहरी के पास भुट्टा पार्टी में शामिल हुए थे, पार्टी खत्म होने के बाद करीब 9:00 बजे वह सड़क पर टहल रहे थे तभी वहां अचानक अपराधी पहुंच गए और उन पर दनादन फायरिंग करने लगे, इस घटना में उन्हें चार गोली लगी है।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार,रतवारा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad