दादा लाल शाह का सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ संपन्न, कौव्वाली ने जीता दिल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 15, 2025

दादा लाल शाह का सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ संपन्न, कौव्वाली ने जीता दिल

 

चकिया चंदौली। सिकंदरपुर के शाह बस्ती में दादा लाल शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उर्स के अवसर पर आयोजित शानदार कौव्वाली मुकाबले में फनकार मोबिन साबरी और गुड़िया परवीन ने अपने मधुर कलामों से समां बांध दिया, जिसने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। नौजवान शाह कमेटी की महीनों की मेहनत और लगन से कार्यक्रम पूरी तरह सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान चकिया कोतवाली पुलिस की मौजूदगी ने आयोजन को और व्यवस्थित बनाया। कमेटी ने सभी मेहमानों का जोरदार स्वागत और सम्मान किया। आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद जमील शाह, उपाध्यक्ष जावेद शाह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद, उप कोषाध्यक्ष साबिर शाह, महामंत्री इम्तियाज शाह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad