धरना स्थल पर बज गई भैंस के आगे बीन,लगे जमकर नारे - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 13, 2025

धरना स्थल पर बज गई भैंस के आगे बीन,लगे जमकर नारे

चकिया चन्दौली टैक्स के खिलाफ जन संघर्ष समिति का गांधी पार्क में चल रहा अनिश्चितकालीन धरने का 25 वां  दिन भी रविवार को समाप्त हो गया।फिर भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों का रवैया जैसे पहले था वैसे ही बना हुआ है।इधर जन संघर्ष समिति भी पीछे हटने के मूड़ में नहीं दिख रही है।आज रविवार को धरना स्थल पर नगर पंचायत को सांकेतिक रूप से भैंस बनाकर लोगों ने उसके आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।जन संघर्ष समिति के लोगों का कहना था कि धरने को पच्चीस दिन बीत जानें के बावजूद भी नगर पंचायत के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।नगर पंचायत भैंस की तरह हो गया है जिसके आगे बीन का भी कोई मतलब नहीं होता,भैंस अपने में ही मस्त रहती है।धरना रत लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की मनमानी जब तक रूकेगी नहीं तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।वगैर पानी दिए हम लोग नगर पंचायत को पानी का टैक्स नहीं देगें।धरना स्थल पर लालचन्द्र सिंह एड०,शम्भू नाथ यादव,राकेश मोदनवाल,विनोद सिंह गणित, रामचंद्र प्रसाद जायसवाल,सुभाष खरवार, पुनवासी गुप्ता, जगदीश, राहुल,अमीना खातून, लीलावती,बाची देवी, झल्लों देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad