रिपोर्ट -ए०आर०यादव
चन्दौली मुगलसराय चंदासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को दुलहीपुर स्थित एक लॉन में शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि अंबरीश सिंह भोला हिंदू युवा वाहिनी प्रभारी वाराणसी रहे।एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी कही जाने वाली चंदासी में इस सीसीटीए का यह दूसरा कार्यकाल जिसमें संस्था के नए पदाधिकारियों का सर्व सम्मत से गठन कुछ दिन पहले किया गया था।इसके तहत यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मालूम हो कि 1978 में पड़ाव से चंदासी में स्थापित हुई कोयला मंडी के तत्कालीन 20 प्रमुख कोयला व्यवसाईयों को भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया गया।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जिंदल के पहले कार्यकाल के बाद दूसरी बार नई टीम गठन के अध्यक्ष मोहित बगड़िया,सचिव हरिशंकर सिंह मुन्ना, उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया,कोषाध्यक्ष देशदीप मित्तल, महामंत्री मनोज अग्रवाल व हाजी हाफिज अहमद,मीडिया प्रभारी
संजीव अग्रवाल को मनोनीत किया गया था, जिनका मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने शपथ ग्रहण करवाया। जायसवाल ने कहा कि मनुष्य का पद नहीं उसका कर्म बड़ा होता है, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन आप सभी करें यही इस संस्था की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की और सदैव मदद करने का भरोसा दिलाया। वहीं विशिष्ट अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि आप सभी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ व्यापार करें कहीं भी कोई जरूरत पड़े हम सब जिस लायक रहेंगे आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे। उद्योग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने व्यापारियों से आगाह किया कि हम सभी एक हैं कौम कोई हो पहले हम व्यापारी हैं हम राजस्व को बढ़ाने का काम करते हैं। इस दौरान तत्कालीन प्रमुख व्यापारियों को सम्मानित करते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सतीश जिंदल व वर्तमान अध्यक्ष मोहित बगड़िया सचिव हरिशंकर सिंह मुन्ना सहित सभी लोगों ने सम्मानित अतिथियों से समय-समय पर सहयोग देने की अपील की। इस दौरान चंदेश्वर जायसवाल रतन सिंह, नरेश कुमार मित्तल, आनंद तोदी, सुभाष तुलस्यान,सुशील मित्तल रामकुमार गुप्ता लाल रामकृष्ण गुप्ता अखिल पोद्दार, अभिषेक पोद्दार, मनोज अग्रवाल, मुरारी गुप्ता, हाजी इकरामुद्दीन,नियाज़ खान हाजी हाफीज,संजय सिंह, डॉक्टर ओपी सिंह, अभिषेक सिंह,रणवीर सिंह,अभय तिवारी,राजू कलवानी,नारायण सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीनाथ जायसवाल, अतिथियों का स्वागत संस्थापक सतीश जिंदल, संचालन आशाराम यादव व संजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।
No comments:
Post a Comment