34 वें दिन भी "पानी दो टैक्स लो" के नारे के साथ चला धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 22, 2025

34 वें दिन भी "पानी दो टैक्स लो" के नारे के साथ चला धरना

 

चकिया चन्दौली स्थानीय गांधीपार्क में जन संघर्ष समिति द्वारा नगर में बढ़ाए जाने वाले जलकर सहित अन्य करो को नगर पंचायत से समाप्त कराने के लिए दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के 34 वें दिन भी जोरदार तरीके से धरना जारी रखा।बता दें कि धरने के दौरान समिति कई बार अलग-अलग सांकेतिक प्रोग्राम भी कर चुकी है और समाधान दिवस से लेकर अपर आयुक्त तक इस सम्बन्ध में ज्ञापन भी दें चुकी है,बावजूद इसके नगर पंचायत इस कर को समाप्त नहीं कर रहा है।जन संघर्ष समिति की मांग है कि जिनको आप पानी दे रहे हैं केवल उनसे ही आप टैक्स लेने के अधिकारी हैं।जबकि नगर पंचायत नगर के सभी लोगों से जलकर लेने की बात कह रहा है।वहीं दूसरी तरफ जल कर बढ़े हुए दर से वसूल भी रहा है।ऐसे में समिति का कहना है कि "पानी दो टैक्स लो" वगैर पानी के हम टैक्स नहीं देंगे। समिति के लोगों का कहना है कि जबरदस्ती टैक्स की वसूली न्याय संगत नहीं हैं।धरने में लालचन्द्र सिंह एड०, रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल,विनोद गणित,वशिष्ठ मौर्य एड०,सुभाष खरवार,जय दूबे,अजय शेखर यादव,प्यारे लाल, जगदीश,अमीना खातून,जोखना देवी, इंद्रावती,लल्ली देवी,सोनी,कमला देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad