16 वें दिन भी टैक्स के विरोध में चला अनिश्चितकालीन धरना,धरने पर हुआ ऐलान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 4, 2025

16 वें दिन भी टैक्स के विरोध में चला अनिश्चितकालीन धरना,धरने पर हुआ ऐलान

  

चकिया चन्दौली नगर में विभिन्न मदों के बढ़ने वाले टैक्स के खिलाफ जन संघर्ष समिति गांधी पार्क में आज 16 वें दिन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है।लेकिन अब तक कोई जिम्मेदार व्यक्ति यह पूछने नहीं आया है कि आखिर धरना कब और कैसे समाप्त होगा। लोकतंत्र में जनहित के मुद्दे जब बड़े होते हैं और आम जनमानस उससे प्रभावित होती है तथा निरंकुशता अपने चरम पर होती है तो लोग अपनी मांगों को मनवाने के लिए गांधीवादी तरीके से धरने का सहारा लेते हैं,और सफल भी होते हैं। आजादी के आन्दोलन से लेकर अब तक लोगों को सफलताएं मिलती आयी हैं।लोग कहते हैं कि हमारा पूरा सिस्टम जनता का,जनता के द्वारा,जनता के लिए काम करता है। लेकिन यहां हो उल्टा रहा है टैक्स बढ़ाए जाने से दर्द सबको है लेकिन कुछ लोगों की राजनीतिक मजबूरियां हैं तो कुछ लोग अन्य किसी कारण से सामने नहीं आ रहे हैं। हालांकि बहुत से ऐसे लोग  हैं जो आन्दोलन को पर्दे के पीछे से सहयोग भी कर रहे है,और कुछ लोग तो इस आन्दोलन में सामने से शामिल भी हो रहे हैं। लेकिन बात जनता पर लगने वाले टैक्स की हो रही है तो इसी जनता के वोट से कुर्सी तक पहुंचने वाले जनप्रतिनिधि आखिर यह क्यों इतनी जल्दी भूल गए कि यही जनता हमें इस लायक बनाई है।टैक्स का विरोध नगर के ही लोग कर रहे हैं कोई गांव के या दूसरे जगह  के व्यक्ति इससे प्रभावित नहीं हैं।अब तो लोग अपने चुनाव पर भी सोचने लगे हैं कि हम अपने लिए जनप्रतिनिधि चुने हैं या प्रशासक!खैर अनिश्चितकालीन धरना लगातार चल रहा है,और शाम में अलग-अलग वार्डों में टैक्स के खिलाफ बैठकें भी चल रही है। इधर जन संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि जब तक निर्णय निकल नहीं जाता तब तक आन्दोलन चलता रहेगा।इस मौके पर लालचंद सिंह एड०,मोहन चौहान, रामचन्द्र प्रसाद, विनोद सिंह गणित,नन्दलाल, पुनवासी गुप्ता, शिवमूरत राम,बाची देवी,बिरजा देवी,जगदीश,काशी आदि लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad