अग्निशमन विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 14, 2025

अग्निशमन विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

 

चंदौली। सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि जनपद में 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2025 तक अग्निशमन स्मृति दिवस तथा अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज फायर स्टेशन व महत्वपूर्ण स्थान पर समस्त फायर स्टेशन क्षेत्र में फायर रैली निकालकर जनता को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया गया।उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को जनपद मुख्यालय वह तहसील स्तर पर विद्यमान फायर स्टेशनों के सहयोग से शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबंध चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन कराया जाएगा, इसके साथ ही 16 अप्रैल को जनपद मुख्यालय व तहसील स्तर पर भूखंडी भावनाओं प्रतिष्ठानों सभागारों का निरीक्षण एवं जांच कर मार्क ड्रिल हेतु अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही व्यापार मंडल के संभ्रांत व्यक्तियों एवं नागरिकों को बुलाकर गोष्टी तथा विचार विमर्श का आयोजन किया  जाएगा साथ ही ग्रामीण अंचलों में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रमुखता से चलाया जाएगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad