रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) संतोष सिंह के निर्देशन में हुआ।रा. से.यो .के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने नरसड़ा गांव में एक रैली निकालकर तीन एक दिवसीय शिविरों और एक सप्त दिवसीय शिविर में अपने द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन ग्रामीणों द्वारा प्राप्त किया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद किया। इसके बाद महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई का अभियान चलाकर श्रमदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) संतोष सिंह, रा. से.यो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment