चन्दौली जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में भारत माला परियोजना,डीएफसीसीआईएल के भूमि अधिग्रहण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने प्रभावी तहसील क्षेत्र के तहसीलदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भारत माला परियोजना के तहत प्रभावित बचे किसानों की जमीन के सत्यापन और उनको मुआवजा दिलाने की कार्यवाही में तीव्रता लाते हुए पूर्ण किया जाए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की ऐसे लेखपाल जिनके द्वारा मुआवजा संबन्धित कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पाई जाती है तो किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। परियोजना के तहत प्रभावित जमीन में कुछ गांवों में जो शेष भुगतान रह गया है का भुगतान मार्च महीने तक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा की प्रभावित किसानों की जमीन का सत्यापन कर 20 मार्च 2025 तक सूची किसी भी दशा में तैयार कर उपलब्ध कराते हुए उनकों मुवाअजा दिलाने की जिम्मेदारी का शतप्रतिशत निर्वाहन करें। जिलाधिकारी ने कहा की जहां पर किसी प्रकार समस्या उत्पन्न हो रही है तो मौके पर गठित टीम जाकर निस्तारण करते हुवे आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार रिंग रोड,रेलवे थर्ड लाइन में प्रभावित जमीन, जिसका भुगतान अभी तक नही किया है उसकी रिपोर्ट तैयार कर भुगतान की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण करा लिया जाय। सरकारी जमीन, तालाब आदि की जमीन को चिन्हित करते हुए अग्रिम कार्यवाही करें।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी( न्यायिक ) रतन वर्मा , ओ०सी अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment