भाई जी के नाम से मशहूर शिक्षक को छात्रों और अभिभावकों ने नम आंखों से दी विदाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 29, 2025

भाई जी के नाम से मशहूर शिक्षक को छात्रों और अभिभावकों ने नम आंखों से दी विदाई

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गंगापुर के कंपोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह भाई जी को शनिवार को अवकाश ग्रहण किए जाने पर  विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विदाई दी गई। सभी ने अरविंद सिंह को एक आदर्श शिक्षक बताते हुए उनके समर्पण और कार्यों की सराहना की।आराजी लाइन के खंड शिक्षा अधिकारी एस के श्रीवास्तव ने कहा कि अरविंद सिंह अपने कार्य एवं व्यवहार के कारण भाई जी के नाम से प्रसिद्ध  थे। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के नामांकन, छात्रवृत्ति, खेलकूद, देशाटन सब में प्रतिभाग कराया। बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया। विद्यालय की भौतिक दशा सुधारने में भी काफी प्रयास किया। वे प्रतिपल छात्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहते थे।कहा कि भाई जी हमेशा ग्रामीण बालक,बालिकाओं के नामांकन के लिए भी प्रयास रत रहते थे।उनके प्रयास का प्रतिफल रहा की आराजी लाइन विकासखंड और गंगापुर नगर पंचायत में छात्राओं के नामांकन में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।विदाई के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं की आंखें नम हो गई थी। प्रधान अध्यापक अरविंद सिंह ने छात्र-छात्राओं को ढांढस बधाते हुए कहा कि वह अवकाश प्राप्ति के बाद भी विद्यालय और बच्चों के विकास के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।इस दौरान गंगापुर इंटर कॉलेज के शिक्षक राजेश सिंह, संकुल प्रभारी चंद्रमणि पांडेय, सभासद चरण दास गुप्ता, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवनीत जायसवाल, शिक्षक चंद्र प्रकाश, सुरेंद्र सिंह, राज नारायण ,वीरेंद्र सिंह ,श्री राम केशरी, लालमन यादव ,जय श्री यादव शिक्षक नेता आनंद सिंह श्याम नारायण सिंह आदि रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad