रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की देखरेख में आयोजित तीन दिवसीय सेवा ,सुरक्षा व सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरानस्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस विभाग, कृषि विभाग ,समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग ,शिक्षा विभाग व आंगनवाड़ी द्वारा स्टाल लगाया गया। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बुधवार को विधायक रोहनिया डॉक्टर सुनील पटेल द्वारा सभी विभागों के लगाए गए स्टालो का अवलोकन तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टैबलेट का भी वितरण किया जाएगा, तदुपरांत 27 मार्च को विकासखंड सभागार में सेवा, सुरक्षा ,सुशासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment