जमीन के पट्टे की उठाई मांग, तहसीलदार को सौंपा पत्रक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 6, 2025

जमीन के पट्टे की उठाई मांग, तहसीलदार को सौंपा पत्रक

चकिया चंदौली स्थानीय क्षेत्र के खरौझा गांव में ताल के किनारे 50 वर्षों से बसे चले जा रहे भूमिहीन,गरीब लोग जो घर मकान बनाकर रह रहे हैं और शेष जमीन पर खेती बाड़ी करते  हैं।जिसमें से कुछ पट्टे की भी जमीन है और कुछ पर सिंचाई विभाग पनकट भी वसूलता है।आरोप है कि पिछले दिनों चुनावी रंजिश के चलते भू-स्वामियों और सिंचाई विभाग तथा राजस्व कर्मियों की मिली भगत से उक्त भूमि पर लगी गरीबों की फसल ट्रैक्टर से रौंद दी गई। इसके संबंध में आज दर्जनों लोगों ने किसान सभा के नेता लालचंद सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में न्याय की गुहार लगाते हुए तहसीलदार को एक पत्र सौंपे। पत्र में कहा गया है कि हम गरीबों को न्याय दिलाते हुए पूर्व की तरह सिंचाई विभाग की भूमि में कृषि कार्य करने की इजाजत दी जाए, साथ ही खरौझा गांव की लगभग 50 बीघा सरकारी आबादी व बंजर भूमि का हम आदिवासी गरीबों में पट्टा किया जाए। इस मौके पर रंजीत, मदन मुरारी, मटरू, राजेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad