विधायक ने किसान मेला में प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 28, 2025

विधायक ने किसान मेला में प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सीहोरवा उत्तरी गांव में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत उप कृषि निदेशक शोध शिवकुमार द्वारा आयोजित किसान मेला एवं गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा जैविक खेती को अपनाने  हेतु जोर देते हुए सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।गोष्ठी में सहायक निर्देशक सुरेश कुमार (मत्स्य पालन) एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आई०आर०आर०आई० वाराणसी के पूर्व वैज्ञानिक डॉ० आर०के० मलिक एवं डॉ० अजय कुमार ने धान की सीधी बुवाई से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। के०वी०के० कल्लीपुर के वैज्ञानिक डॉ० प्रतीक्षा सिंह, डॉ० अमितेश सिंह, डॉ० मनीष कुमार सिंह ने नई तकनीकियों पर जानकारी दी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा द्वारा रसायनों के उचित प्रयोग से स्वस्थ्य जीवन विषय पर जानकारी दी। मेले में लगे स्टालों में प्रथम स्थान इरी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से डॉ दुर्गेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह ,विनोद सोनकर, सुनील कुमार इत्यादि कृषि विभाग के लोगों ने कृषि संबंधित चर्चा किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad