रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भतसार स्थित कंपोजिट विद्यालय पर शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित उड़ान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ .नरेंद्र पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष , राजकुमार वर्मा जिला महासचिव तथा कार्यालय प्रभारी ,मानस कुमार सिंह जिलाध्यक्ष युवा मंच,मुकेश पटेल युवा नेता , रामधन मास्टर , राम सकल मास्टर ,प्राचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्रा , श्याम, मानिक चंद्र मास्टर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment