बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद। रखौना स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षा आयोग के सदस्य डॉ हरेंद्र राय तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने अत्यंत मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि हरेंद्र राय द्वारा उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का अनुरोध करते हुए विद्यालय के सुंदर परिवेश की प्रशंसा किया। डॉ महेंद्र सिंह पटेल द्वारा बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की गई एवं बच्चों से घर पर भी पढ़ाई करने एवं अभिभावकों द्वारा ध्यान देने का अनुरोध किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने शारदा अभियान डीबीटी एवं कायाकल्प के बारे में विस्तार से अभिभावकों एवं अतिथियों से चर्चा की।प्रधानाध्यापक श्याम नारायण सिंह ने समस्त अतिथियों का अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन सहायक अध्यापक सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान गौरीशंकर पटेल, दिनेश पाठक, एआरपी अनिल तिवारी, परमा विश्वास, बृजेश तिवारी, राजबली, विवेक सिंह, तूफानी यादव एवं विद्यालय के समस्त अध्यापिका व अध्यापक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment