रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वावधान में रमसीपुर, पंडितपुर, मिसिरपुर, फरीदपुर, घाटमपुर, खुलासपुर की 20 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विश्व ज्योति जनसंचार समिति द्वारा बकरी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन समन्वयक प्रमोद पटेल और शर्मिला के मार्गदर्शन में किया गया।इस अवसर पर प्रशिक्षक शिव कुमार पाल ने बकरी पालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने महिलाओं को बकरियों की देखभाल, पोषण, स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों और उनके सही खानपान पर विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान समन्वयक प्रमोद पटेल ने बकरी वितरण से पहले बकरी पालन के नियमों और शर्तों की विस्तृत जानकारी दी, जिससे महिलाएं इस स्वरोजगार योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें।इस पहल का मुख्य उद्देश्य लाइवलीहुड प्रमोशन, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है, ताकि महिलाएं बकरी पालन के माध्यम से अपनी आजीविका चला सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।
No comments:
Post a Comment