चंदौली।जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग और गंगा किनारे स्थित मुख्य घाटों पर साफ सफाई ठोस अपशिष्ट को नदी में बहने से रोकने के संबंध में तथा घाटों के विकास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी वृक्षारोपण स्थलों को अनिवार्य रूप से जियो टैग किया जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और वृक्षों के रखरखाव एवं देखभाल की निगरानी सुनिश्चित हो सके।उन्होंने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण सिर्फ संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से न किया जाए, बल्कि लगाए गए पौधों के संरक्षण एवं देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए।जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी (EO) सदर एवं चकिया की सैलरी रोकने एवं स्पष्टीकरण मांगने हेतु निर्देशित किया।उन्होंने गंगा नदी के संरक्षण, वनीकरण, जैव विविधता संवर्धन एवं गंगा ग्रामों के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा किनारे स्थित ग्रामों में जन जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए।उन्होंने कहा कि गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और गंगा किनारे स्थित गांवों में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए। साथ ही, गंगा नदी में अवैध रूप से कूड़ा-कचरा फेंकने एवं औद्योगिक कचरे के निस्तारण पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि गंगा किनारे वनीकरण को प्राथमिकता दी जाए ताकि जैव विविधता का संरक्षण सुनिश्चित हो साथ हीगंगा में अपशिष्ट प्रवाह को रोकने के लिए संबंधित विभाग कठोर कदम उठाएं और नियमित निरीक्षण करें।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी योजनाओं को तय समय सीमा में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें और नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान केवल सरकारी प्रयासों तक सीमित न रहे, बल्कि इसमें आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार,प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए,डीसी मनरेगा,गंगा समिति के दर्शन निषाद एवं अन्य संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment