शिविर में 101 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा-निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को केंद्रीय चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का आयोजन हरशंकरानन्द ब्लड बैंक, वाराणसी के सहयोग से किया गया, जिसमें बरेका अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं और अन्य रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने स्वयं रक्तदान कर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि "रक्तदान एक ऐसा पुनीत कार्य है जिससे हम अनगिनत जिंदगियों को बचाने में सहायक बन सकते हैं।" उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रक्तदान शिविर में कुल 101 रक्तदाताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्वयंसेवक शामिल रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया, ताकि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और अधिक बढ़े। रक्तदान शिविर में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद शुक्ल, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक एस. के. मिश्रा, वित्त सलाहकार, आई.टी.पीयूष सिंह, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त जय प्रकाश मौर्या, वरिष्ठ इंजीनियर अमित कुमार, मण्डल विद्युत इंजीनियर रोहित तिवारी, सहायक सामग्री प्रबंधक एस. पी. शुक्ला, सहायक कार्मिक अधिकारी पीयूष मींज, वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका, डॉ. मिनहाज अहमद एवं डॉ. विजय, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्रीकांत यादव, सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार यादव एवं मनीष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी गण रक्तदान एवं सम्मिलित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाया।इस सफल आयोजन के माध्यम से बरेका प्रशासन ने "रक्तदान - महादान" के संदेश को प्रभावी रूप से प्रचारित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान को मानवता की सेवा का सर्वोत्तम माध्यम बताते हुए आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कर्मचारी परिषद सदस्य संतोष कुमार यादव , नवीन सिन्हा एवं पंकज श्रीवास्तव के साथ ही बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय कर्मियों का मुख्य योगदान रहा।बरेका प्रशासन ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि भविष्य में भी ऐसे स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी महसूस न हो और प्रत्येक नागरिक इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
No comments:
Post a Comment