अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 7, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित

 

चन्दौली अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम्या संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन लालतापुर, नौगढ़ स्थित कार्यालय पर किया गया। जिसमें छोटेलाल खरवार सांसद राबर्ट्सगंज मुख्य अतिथि की सहभागिता रही। महिला दिवस की इस वर्ष की थीम 'कार्यवाही में तेजी लाएं' है। विशिष्ट अतिथियों में एसडीएम नौगढ़, जयप्रकाश, यशवंत, अनिल, मुलायम इत्यादि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम नौगढ़ कुंदनराज, बीडीसी, महिला संगठन से जुड़ी वरिष्ठ लीडर्स एवं संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद को नौगढ़ क्षेत्र के सुदूर गांवों चिरवाटांड़, मझगांवाँ एवं अन्य गाँव की महिलाओं के समूह द्वारा पानी की समस्या, जाति प्रमाण-पत्र निर्गत 

नहीं होने, क्षतिग्रस्त रोड, आवास इत्यादि समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन दिया गया। उक्त पर प्राप्त लिखित आवेदनों पर उचित सहयोग एवं उच्च स्तर पर पहल कर निदान हेतु उन्हें आश्वस्त किया। इस अवसर पर किशोरियों/बालिकाओं के समूह द्वारा स्वागत गीत, संविधान गीत, बाल विवाह, बालिका शिक्षा, महिला हिंसा जैसे मुद्दों पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नीतू सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। उन्होंने कहा कि आज का दिन महिलाओं का है। सुरेन्द्र द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला समूह की वरिष्ठ एवं अनुभवी लीडर्स के द्वारा महिला मुद्दों से जुड़ी बात की गई तथा स्थानीय भाषा में कुछ गीत भी गाए गए जिसको सभी के द्वारा सराहा गया । मुख्य अतिथि के द्वारा संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकारों की बात की गई जिसके तहत महिलाओं को भी समान अधिकार एवं अवसर दिए जाने का उल्लेख किया। शिक्षा को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताया जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इस क्रम में आजादी आंदोलन से लेकर महिलाओं लड़कियों को आगे बढ़ाने में सराहनीय योगदान के लिए महान विभूतियों जैसे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, सावित्री बाई फुले, बेगम हज़रत महल एवं अन्य का उल्लेख किया। इस दौरान नौगढ़ एवं चकिया विकास खण्ड से आई महिलाओं इव किशोरियों के बीच रस्सा कसी प्रतियोगिता भी कराई गई। विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। घड़ाफोड़ प्रतियोगिता में गोलाबाद की महिला ने बाजी मारी। संस्था की निदेशक ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों/गणमान्य व्यक्तियों एवं नौगढ़ व चकिया ब्लॉक के दूर-दराज गांवों से आई हुई बड़ी संख्या में उपस्थित सभी महिलाओं को उनकी सक्रिय भागीदारी हेतु आभार व्यक्त किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad