सांकेतिक फोटो
रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। बीरभानपुर हाईवे के समीप मदर लैंड स्कूल मोड़ के पास बने मकान के प्रथम तल पर संचालित फाइनेंस कार्यालय से बीती रात लाखों रुपये सहित तिजोरी चोरी हो गयी। जिसकी सूचना मिलने पर राजातालाब पुलिस ने तीन लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से एक लाख छब्बीस हजार नकद सहित तिजोरी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया।घटना की सूचना कम्पनी द्वारा शुक्रवार को राजातालाब पुलिस को दी गयी, सूचना मिलते ही तत्काल प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी निरीक्षक राजातालाब नताशा गोयल,अतिरिक्त निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटना के बारे में जाँच पड़ताल किया।पुलिस ने तीन फाइनेंस कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।प्रशिक्षु आईपीएस प्रभारी निरीक्षक राजातालाब नताशा गोयल के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी।
No comments:
Post a Comment