रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी।गोवर्धन धाम मंदिर में सैकड़ों की संख्या में योग करने वाली महिलाओं तथा पुरुषों ने उपस्थित होकर गोवर्धन धारी जी के साथ फूलों की होली खेली।तत्पश्चात अबीर गुलाल की होली गोवर्धन धाम एवं नमो घाट नमस्ते किए हुए स्टैचू के पास भी खेली गई और सभी को होली की बधाई भी दी गई। इस दौरान विनोद यादव, दिनेश यादव पप्पू ,पारस यादव पप्पू ,अमित यादव, अशोक यादव ढूल्ली, विजय यादव, लाल बच्चन, राजकुमार यादव, श्री प्रकाश यादव ,राजा यादव, सतीश यादव, अभय स्वाभिमानी ,अनिल जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजेंद्र सोनकर ,संतलाल मौर्य, अनिल मौर्य, नंदनी यादव, सुनीता, माला, नंदनी मोदनवाल, कृष्णा ,गुड़िया, तपस्या, शीला, कंचन इत्यादि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment