के. बी. एन. लायन एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी चुनाव में डॉ. अवधेश बहादुर राय की टीम ने दर्ज की शानदार जीत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 24, 2025

के. बी. एन. लायन एन्क्लेव वेलफेयर सोसाइटी चुनाव में डॉ. अवधेश बहादुर राय की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी।के. बी. एन. लायन एन्क्लेव वेलफेयर  सोसाइटी, नेवादा सुन्दरपुर, वाराणसी चुनावों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें डॉ. अवधेश बहादुर राय के नेतृत्व वाली टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इस चुनाव में सोसाइटी के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान में भारी उत्साह देखा गया। डॉ. राय की टीम ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी समिति सदस्यों के महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की । उनकी टीम ने पारदर्शिता, विकास और निवासियों की सुविधाओं को बढ़ाने के मुद्दों को प्राथमिकता दी, जिससे उन्हें मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला। इस चुनाव में डॉ. अवधेश बहादुर राय अध्यक्ष, डॉ. राकेश कुमार दुबे उपाध्यक्ष, डॉ. भारत भूषण सिंह सचिव, डॉ. ललित कुमार संयुक्त सचिव  एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए चार्टेड अकाउंटेंट रवि कुमार सिंह ने विजय प्राप्त किया | टीम के समिति सदस्य पद के लिए डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ कर्मराजसिंह डॉ शिव प्रकाश राय, डॉ. सतेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं अजय सेठ ने शानदार सफलता हासिल की | चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह जीत पूरे सोसाइटी की एकता और विश्वास का प्रतीक है । हम सभी सदस्यों के सहयोग से सोसाइटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और निवासियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे।" नव-निर्वाचित टीम ने स्वच्छता, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए नई योजनाएं लागू करने का आश्वासन दिया । इस जीत के बाद सोसाइटी में उत्सव का माहौल है और समर्थकों ने एक-दूसरे को बधाईयाँ देकर जीत का जश्न मनाया । सोसाइटी के निवासियों को अब नव-निर्वाचित टीम से बेहतर प्रशासन और सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद है |



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad