रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।मोहनसराय स्थित दुर्गा मंदिर पर रविवार को गायत्री प्रज्ञा मंडल मोहनसराय द्वारा एक दिवसीय गायत्री महायज्ञ, प्रवचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुबह 10 बजे पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पंडित नीलेश मिश्रा द्वारा गायत्री परिवार के साधकों के साथ साथ सैकड़ों क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को विधिवत कर्मकांड व मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया गया। शाम को 6 बजे गायत्री शक्तिपीठ नगवा से पधारे कथावाचक भोले श्री व संगीतकार नागेंद्र मिश्रा ने गायत्री महिमा का गुणगान किया। ग्रामीणों की मदद से गायत्री परिवार के लोगों द्वारा मनमोहक भब्य दीप यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment