रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।आराजीलाइन विकासखंड के समस्त विद्यालय के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक रामदुलार, सुरेश सिंह, विवेक यादव, संतोष कुमार के द्वारा सभी सदस्यों को विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, कार्यकाल, गठन की प्रक्रिया एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के कार्य एवं दायित्वों और विद्यालय विकास योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने भी सभी सदस्यों को विद्यालय के वित्तीय कार्य दायित्वों के बारे बताया एवं निर्देश दिया कि विद्यालय के सभी कार्यो का अभिलेखीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। प्रशिक्षण में अरविंद सिंह भाईजी, चंद्रमणि पांडेय, एआरपी परमा विश्वास, सुनीता सिंह, बृजेश तिवारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment