पनियरा गांव माडल गांव घोषित,गांव के लोगों की जगी विकास की उम्मीदें - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 27, 2025

पनियरा गांव माडल गांव घोषित,गांव के लोगों की जगी विकास की उम्मीदें

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।आराजी लाईन विकासखंड क्षेत्र का पनियरा गांव को मॉडल गांव घोषित होने पर गांव के लोगों में विकास की उम्मीद जग गई है। पनियरा गांव एक कृषि प्रधान गांव है, यहां पर अभी बहुत सारे विकास कार्य होने हैं। जल मल निकास व्यवस्था,कई गलियों में व्यवस्थित खडंजों का अभाव है। खेलकूद का मैदान अभी भी व्यवस्थित नहीं है। एक बस्ती में तो कुछ परिवार को आने जाने का रास्ता भी उपलब्ध नहीं है। वह खेत की मेड़ से आते जाते हैं। इन सब दिक्कतों के बीच वृहस्पतिवार को जब कृषि विभाग के टीएसी विवेक कुमार जब गांव में पहुंच कर यह सूचना दिये कि यह गांव माडल गांव के रुप में चयनित हुआ है। तब लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी।शाम को खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव अपने विभागीय अधीनस्थों के साथ में पहुंचकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय और अन्य ग्रामीणों से मॉडल गांव के बारे में चर्चा की। यह भी सूचना दी कि शुक्रवार को डीसी एनएलआरएम गांव का भ्रमण करेंगें और गांव के लोगों में संभावित रोजगार के बारे में बैठक कर  चर्चा करेंगे।गांव पनियरा तीन पुरवों में बंटा हुआ है। बाबूराम का पूरा,पनियरा और उपाध्यायपुर है। जिसमें ब्राह्मण,भूमिहार,लोहार,गुप्ता,मुस्लिम,दलित आदि रहते हैं। रोजगार का पर्याप्त साधन न होने के कारण लोगों को  वाराणसी शहर की ओर जाना पड़ता है। माडल गांव की कवायद से लोगों को रोजगार की उम्मीद जगी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad