चंदौली।सार्वजनिक क्षेत्र के पांचवे सबसे बड़े बैंक, यूनियन बैंक आफ इंडिया के चंदौली क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में 5 मार्च को होटल रिंगस लग्जरी लाइन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में एक मेगा एमएसएमई आउटरिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्धार्थ यादव, उपायुक्त (उद्योग) एवं शंकर लाल, महाप्रबंधक – परिचालन, यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 250 सूक्ष्म, लघु, एवं माध्यम उद्यमी उपस्थित रहे, और कुल रुपये 54 करोड़ के 129 ऋण आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 46 आवेदनो को रुपये 13.49 करोड़ के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गयी, और 49 आवेदनो को रुपये 28.11 करोड़ के ऋण की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गयी।यूनियन बैंक आफ इंडिया, चंदौली के क्षेत्र प्रमुख, संजीव कुमार अपने सम्बोधन में चंदौली, सोनभद्र, एवं मिर्ज़ापुर ज़िले में बैंक द्वारा प्रदान की जा रही बैंक सेवाओं का एवं एमएसएमई हेतु विभिन्न ऋण सुविधाओं का विवरण दिया। सिद्धार्थ यादव एवं शंकर लाल ने इस मौके पर क्षेत्र के 40 सूक्ष्म एवं लघु व्यावसायिक इकाइयों को रुपये 30 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। ज़िला उद्योग कार्यालय के उपायुक्त, सिद्धार्थ यादव ने सभी उद्यमियों को सरकार द्वारा हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। यूनियन बैंक के महाप्रबंधक शंकर लाल ने बताया कि यूनियन बैंक ने उत्तर प्रदेश के लिए विशेष ऋण योजना: सीएम युवा स्कीम को परिचालित किया है, जो की उत्तर प्रदेश सरकार की नयी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अनुरूप बनाई गयी है, ताकि बिना किसी अवरोध के इस योजना का लाभ युवा उद्यमियों तक पहुंचाया जा सके। यूनियन बैंक चंदौली ज़िले का अग्रणी बैंक है, और आम जन को आवश्यक सरकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु सरकारी तंत्र के साथ मिल कर काम करने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में व्यापारी वर्ग से ओम प्रकाश सिंह, अजय जैन, रामनगर औद्योगिक असोशिएशन के अध्यक्ष, देव भट्टाचार्य, युवा उद्यमी - मुख्तार अंसारी, रवि प्रकाश, एवं चंदौली बार काउंसिल के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन यूनियन बैंक आफ इंडिया, चंदौली की उप-क्षेत्र प्रमुख, श्रीमति आराधना ज्योति ने दिया। इस कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक, राम निवास गुप्ता, उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार, बैंक के अन्य शाखाओं के प्रबन्धक: अमित विक्रम, उत्तम कुमार झा, अमित पांडे, दुर्गेश आनंद, अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment