रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने औढ़े स्थित अपने आवास पर रविवार की देर शाम होली मिलन समारोह आयोजन किया । पूर्व विधायक ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों कार्यकर्ताओं तथा भाजपा पदाधिकारियों के साथ फूलों की होली खेलकर एक दूसरे को गले लगा कर होली की हार्दिक बधाई दी तथा आपस में भाईचारे का संदेश दिया। लोगों ने होली मिलन समारोह में ठंढई का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहनिया विधायक डा. सुनील कुमार पटेल , सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल, केदार नाथ सिंह , वरिष्ठ अधिवक्ता राधे मोहन त्रिपाठी , गौरव पटेल, डॉक्टर आरती पटेल ,डॉक्टर प्रमोद पटेल, सुधीर मिश्र, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, डॉ प्रमोद राय, डॉक्टर टीपी सिंह ,अभिषेक मिश्र,डा. पार्षद सुरेश सिंह गुड्डू , अजय दुबे, श्याम भूषण शर्मा , अमित सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रवेश पटेल , ओपी सिंह, देवेंद्र सिंह , दीपक सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment