रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। रंगभरी एकादशी (अमलका एकादशी) के अवसर पर ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल के शहावाबाद निवास से सोमवार को माता गौरा की पालकी यात्रा निकाली गयी जो दरेखू, नाटापुर, सागरपुर होते हुए प्राचीन शिव धाम दरेखु में पहुंच कर वहां पर वैदिक ब्राम्हणों द्वारा "शिव पार्वती" का गौना संपन्न कराया गया।इस दौरान भक्त गण अबीर गुलाल,गुलाब की पंखुड़ी उड़ाते हुए हर हर महादेव कहते हुए शिव मंदिर परिसर में पहुंचे।जगह जगह पर डमरू दल,शंख नाद दल का लोगों ने स्वागत किया।मालूम हो कि महाशिव रात्रि के दिन शिव जी की बारात निकाली जाती है जिसके बाद रंग भरी एकादशी के दिन माता गौरा की पालकी यात्रा निकाल कर भक्त गण शिव मंदिर में भगवान शिव मां पार्वती का गौना कराते है।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दीपक जयसवाल,संजय मोदनवाल,अजय,नन्हे सिंह,शिवम मिश्रा,गोपाल गुप्ता,केतन जयसवाल, निखिल बाबू, सुशील गुप्ता दंगा मिश्रा,आशीष सहित सैकड़ों लोग पालकी यात्रा में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment