जैविक किसान मेले में किसानों की उमड़ी भारी भीड़ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 11, 2025

जैविक किसान मेले में किसानों की उमड़ी भारी भीड़

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

 वाराणसी सेवापुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने तथा किसानों को जैविक खेती के बारे में जागरूक करने हेतु सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोसाईपुर स्थित पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को अपर कृषि निदेशक वाराणसी अखिलेश कुमार सिंह की निर्देशन में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कृषि विभाग वाराणसी तथा मासूम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जैविक किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनियां विधायक डॉक्टर सुनील कुमार पटेल तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान संजय यादव ,भटौली ग्राम प्रधान संतोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। उसके उपरांत सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न जैविक उत्पाद स्टालों का अवलोकन किया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत मासूम फाउंडेशन के प्रोजेक्ट जिला क्वार्डिनेटर अर्पित सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोहनियां विधायक डॉक्टर सुनील कुमार पटेल ने कहा कि निरोग रहने के लिए रासायनिक खेती का त्याग करके अब किसानों को जैविक खेती को अपनाना होगा।कार्यक्रम के दौरान एडीओ कृषि सेवापुरी कृष्ण कुमार सिंह एवं धीरज कुमार सिंह व पूर्व एडीओ एजी श्री राम, कृषि विभाग के फुलझार प्रसाद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देशी गाय पालन,मिट्टी में जीवांश बढ़ाने,गो मूत्र व गोबर गुड़,चने का बेसन,जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग,लाइन में फसलों की बुवाई करने,मिलवा खेती करने,बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग,देशी बीज का प्रयोग करने के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया।संचालन कृष्णा सिंह एडीओ एजी ने की। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संजय यादव, गोविंद पटेल ,विनोद पटेल, मानस सिंह, संतोष, डॉ उदय प्रताप वर्मा ,प्रवीण श्रीवास्तव, उदयभान सिंह ,बाल मित्र वर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad