रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वावधान में और ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से घाटमपुर में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा-जमुनी तहज़ीब को बनाए रखते हुए समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में रोहनिया मिशन शक्ति की टीम से शिल्पा सिंह, मानसी, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल, सोनल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां प्रेरणा कला मंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई।ग्रामीण महिलाओं ने भी होली गीतों से समां बाधा। कार्यक्रम का संचालन सुनिधि और धन्यवाद ज्ञापन फादर दयाकर द्वारा किया गया।मुख्य वक्ता शिल्पा जी ने महिलाओं के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की और समाज में महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति के निदेशक प्रवीण जोशी ने आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द को बढ़ाने पर विचार व्यक्त किए।अनिल ने भी होली मिलन के महत्व पर चर्चा की और इसे आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाने का माध्यम बताया।इस आयोजन में करीब 150 लोगों ने सक्रिय भागीदारी की और पूरे कार्यक्रम को हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शर्मिला, प्रमोद,गौरीशंकर,अजीत, सुजीत, विजय, अजय, रंजीत, सीमा, संजू, अनीता, लालती,राजेशपटेल,युनुस, लक्ष्मी नारायण, चंदा, दूर्गा देवी फौजी,नीलू समेत सैकड़ों महिलाओं ने भागीदारी की।
No comments:
Post a Comment