सांसद आदर्श गांव के विकास कार्यों का हुआ सत्यापन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 24, 2025

सांसद आदर्श गांव के विकास कार्यों का हुआ सत्यापन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम परमपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अमरजीत सिंह एवं डी पी धुर्वे द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी एवं लाभान्वित लाभार्थियों से वार्ता भी की गयी। मुख्य रूप से जल जीवन मिशन के कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्य आयुष्मान कार्ड योजना मिशन इंद्रधनुष एवं बाल विकास परियोजना के समस्त कार्यों का भी लाभार्थी वार समीक्षा करते हुए स्थल सत्यापन भी किया गया।उक्त टीम के साथ समस्त विकासखंड स्तरीय अधिकारी जनपद स्तर  के अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वाराणसी के साथ उक्त टीम के सदस्यों द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों से वार्ता करते हुए स्थलीय सत्यापन भी किया गया।ग्राम पंचायत में हुए कार्यों एवं लाभार्थी बार योजनाओं की प्रगति से टीम के सभी सदस्य संतुष्ट रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, सीडीपीओ सुजीत सिंह, डीपीओ दिनेश कुमार ,अधीक्षक नवीन सिंह, डीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह ,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल, मुख्य सेविका रीता, सरला, बिंदु, दीपिका इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad