रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी मिर्जामुराद।नमामि गंगे व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषि विभाग वाराणसी व मासूम फाउंडेशन तथा संभागीय कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को सेवापुरी विकासखंड क्षेत्र के करधना गांव में आयोजित जैविक किसान मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू की प्रतिनिधि अदिति पटेल तथा विशिष्ट अतिथि अप कृषि निदेशक शोध शिवकुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।उसके उपरांत सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न जैविक उत्पाद स्टालों का अवलोकन किया।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत मासूम फाउंडेशन के प्रोजेक्ट जिला क्वार्डिनेटर अर्पित सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ने कहा कि रासायनिक खेती जहर के स्वरूप है जिसका उपयोग करके सिर्फ हमारा स्वास्थ्य ही नहीं हमारी अनुवांशिकता भी घातक हो रही है। कद में लोगों की वृद्धि होने की जगह कद और घटता जा रहा है हमारा डीएनए चेंज हो रहा है। इसलिए अभी भी समय है स्वस्थ रहने के लिए किसानों को अब रासायनिक खेती का त्याग करके जैविक खेती को अपनाना होगा।कार्यक्रम के दौरान एडीओ कृषि सेवापुरी कृष्ण कुमार सिंह व पूर्व एडीओ एजी श्रीराम ने देशी गाय पालन,मिट्टी में जीवांश बढ़ाने,गो मूत्र व गोबर गुड़,चने का बेसन,जीवांश युक्त मिट्टी को मिलाकर जीवामृत घोल का प्रयोग,लाइन में फसलों की बुवाई करने,मिलवा खेती करने,बीज शोधन के लिए ट्राइकोडरमा का प्रयोग,देशी बीज का प्रयोग करने के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया।संचालन कृष्णा सिंह एडीओ एजी तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्पित सिंह ने की। इस दौरान मुख्य रूप से उपनिदेशक मत्स्य पालन, सहायक निदेशक उर्वरक ,जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी, रामविलास पटेल,अपना दल एस जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह, प्रेम शंकर पटेल ,ओम प्रकाश सिंह ,सुनील कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment