चकिया चन्दौली एस0आर0वी0एस0 सी0बी0एस0ई0 सिकन्दरपुर विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उड़ान 2025 का समापन 27 मार्च को किया गया । प्रतियोगिता के द्वितीय दिन में वालीवाल, ड्राइंग, सोलो सिंगिंग, सिंगल डांस, पोयम कंपटीशन, डिबेट हिन्दी एवं डिबेट अंग्रेजी कराया गया।जिसमें एस0आर0वी0एस0 विद्यालय के तीनों शाखाओं सिकन्दरपुर, पचफेड़वा एवं अहरौरा के छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में छत्रबली सिंह प्रबन्ध निदेशक एस0आर0वी0एस0 थे, जिनका स्वागत संस्था के तीनों विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सचिव द्वारा किया गया। द्वितीय दिन निम्न खेल प्रतियोगिता क्रमशः ड्राइंग में अरचिसा राव, हर्श शर्मा व अनन्या सिंह प्रथम, सोलो सिंगिंग में धनश्री व पियुष शर्मा प्रथम, सिंगल डांस में अंकिता, अवनी राज व श्रेया प्रथम, पोयम कंमटीशन में देवांश पति प्रथम, हिन्दी डिबेट में वेदिका मौर्या, पलक श्रीवास्तव व सुहानी पटेल प्रथम एवं अंग्रेजी डिबेट में समृधि झा, श्रेयांश यादव व साक्षी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय दिन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत करते हुए दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान संस्था के सहायक प्रबन्ध निदेशक श्याम जी सिंह, निदेशिका श्रीमती सरिता सिंह, ट्रस्टी श्रीमती रीता सिंह, ट्रस्टी श्रीमती अनामिका सिंह भी उपस्थित थी।
Post Top Ad
Thursday, March 27, 2025
एसआरवीएस में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, प्रबंधन निदेशक ने किया पुरस्कृत
Tags
# चन्दौली

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
चन्दौली
Labels:
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment