श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 5, 2025

श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय द्वारा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड मुख्यालय के पास इंडियन हॉस्पिटल के सामने बीरभानपुर कचनार राजातालाब में बुधवार को नोडल अधिकारी डॉ मुकुंद श्रीवास्तव की देखरेख में श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय वाराणसी के संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा 'सुरक्षा से संपूर्ण सुरक्षा तक 'मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल के प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव,नोडल अधिकारी मुकुंद श्रीवास्तव, डॉ पीयूष राय डीटीओ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ नवीन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया।स्वास्थ्य जांच शिविर में श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय तथा पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइंस के डॉक्टरों द्वारा आए हुए लोगों का निशुल्क जांच तथा दवा वितरण किया गया।कैंप में लगभग 600 लोगों  का पंजीकरण तथा लगभग 200 लोगों का एचआईवी, वीडीआरएल, एचबीएसएजी व एचसीवी का जांच किया गया।अंत में संपूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा आयोजित मेगा कैंप में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सहयोगी कर्मचारियों तथा टी आई एनजीओ एवं सहयोगी स्टेक होल्डरों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ,एसएसके मैनेजर राकेश कुमार, मनीषा राय, विशाल कुमार शास्त्री, बच्चा लाल यादव,किशन पाल,मनीष सोनकर,विंद्र सहाय कैरियर गुरु, डॉ नंदकिशोर,डॉ सुभाष पटेल, राम सिंह, राम अजोर सिंह,धर्मेंद्र पटेल,मुन्नी केशरी इत्यादि सहयोगी गण शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad