अम्बेडकरनगर,महरुआ गायत्री प्रज्ञा पीठ जैतूपुर, अम्बेडकरनगर में स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह ( पूर्व प्राचार्य ) की पुण्यतिथि के स्मृति के उपलक्ष्य में, पंच दिवसीय कार्यक्रम " नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा " के प्रथम, द्वितीय , तृतीय तथा चतुर्थ दिवस की प्रथम बेला - सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं युगरिषी वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में, व्यक्ति - परिवार - समाज के सकारात्मक निर्माण हेतु विचार क्रांति अभियान के तहत, वयं राष्ट्रे जागृयाम् पुरोहिता: की अवधारणा के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार से प्रेरित परिव्राजकों द्वारा गायत्री महायज्ञ कराया गया । जिसमें जाति-पाति, ऊंच-
नीच भेदभाव रहित होकर स्वयं, परिवार तथा समाज के कल्याण हेतु बालक, बालिकाओं, पुरुषों एवं महिलाओं ने परिव्राजकों द्वारा निर्देशित समस्त कर्मकांड को करते हुए यज्ञ किया ।वरिष्ठ परिव्राजक जय प्रकाश एवं जगराम जी ने गायत्री तथा गायत्री महायज्ञ की महिमा एवं आज के परिवेश में उसकी महत्ता के बारे में बताया । साथ साथ वर्तमान में पावन प्रज्ञा पुराण कथा के औचित्य को मधुर शैली में सुनाया। गीत संगीत मंडली के रबि जी, अरविंद जी व साथियों द्वारा गीत के माध्यम से " हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा" की थीम पर आधारित गीतों द्वारा साधकों को संवेदित किया ।इस कार्यक्रम के आयोजन में श्रवण कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, समर बहादुर सिंह, हरिहर सिंह, अशोक कुमार सिंह की अहम् भूमिका रही। आज के कार्यक्रम में रंजना, सरोज, गायत्री, माधुरी, पूनम, नीलम, शशी, साधना,आयुषी, प्रेषिका, दिव्या, रिद्धी, अनामिका, शरद, उत्कर्ष, शिव नारायण, जय प्रकाश, देवेन्द्र कुमार, लोकेश, शशांक, प्रखर, राम मूर्ति, घनश्याम, पन्ना लाल, बिजय पाल सिंह, तेज बहादुर सिंह, आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए ।Post Top Ad
Monday, March 31, 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment